मुख्य सचिव सहित राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

दंतेवाड़ा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आरपी मण्डल ने दन्तेवाड़ा प्रवास पर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान संस्कृति विभाग के सचिव श्री पी अनबलगन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, प्रबन्ध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला, कमिश्नर बस्तर संभाग श्री अमृत कुमार खलखो, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त श्री मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।