अभिनेता अखिलेश पांडे ने कहा पत्रकारों को भी मिलना चाहिए सरकारी सुविधाएं

रायपुर,छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा महापौर रामशरण यादव अभिनेता अखिलेश पांडे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला आदि उपस्थित रहे इस दौरान अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों को रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली परेशानियों के बारे में बताया और कहा कि पत्रकारों को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए जिससे कि उनका जीवन भी आसानी से चल सके इस दौरान महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने

पत्रकारों को लेकर कहा कि उन्हें जिम्मेदारी से किसी भी चीज को लिखना चाहिए और कोई भी समाचार पहले पुख्ता करें उसके पश्चात ही उसे लिखना चाहिए महापौर रामशरण यादव ने पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात कही और कहा कि वह पत्रकारों की इस समस्या से सरकार को अवगत कराएंगे और पत्रकारों की हर यथासंभव मदद भी करेंगे इस दौरान बाहर से आए हुए पत्रकारों का सम्मान भी किया गया सभी पत्रकार इस

सम्मेलन में आकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे और सब ने कहा कि आने वाले समय में पत्रकार सुरक्षा कानून अवश्य बनेगा इस दौरान बिलासपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी पत्रकार उपस्थित रहे उनमें से मुख्य रूप से अनिल शुक्ला अजीत सिंह शशांक दुबे उपेंद्र त्रिपाठी संजय यादव फराह खान आदि संगठन के बहुत से पत्रकार उपस्थित रहे