माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश

रायपुर ,माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम संदेश जारी करते हुए प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वह कोरोना वाइरस से बचाव हेतु शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें।

उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश की सभी किराना दुकानें एवं अन्य समस्त दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित दुकानें एवं संस्थान खुले रहेंगे। उन्हें बंद करने का कोई आदेश न जारी किया गया है और न ही ऐसा कोई विचार प्रचलन में है।

उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह किराना सामग्री की थोक ख़रीददारी से बचें। ऐसा करने पर आवश्यक सामग्रियों की कृत्रिम क़िल्लत होने को संभावना होगी जिससे नागरिकों को ही समस्या होगी।