कोरोना वायरस से डरने की नही सावधानी की जरूरत, अभिनेता अखिलेश

रायपुर, पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेने वाली महामारी कोरोना से डरने की नही अपितु सावधान रहने की जरूरत है श्री पांडे ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सावर्जनिक स्थानों पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर एकत्रित न हो, किसी से हाँथ न मिलाए, खाना खाने के पहले हांथो को अच्छी तरह साबुन से धो ले, सौच आदि से निवर्त होने के बाद भी दिन में कम से कम 10 बार साबुन से हाँथ धोले, आवश्यक हो तभी घर से निकले घर से निकलने से पहले ये सुनिचित कर ले कि आपके पास मास्क है। जेब मे सेनेटीआइज़र की सीसी भी रखे, होटलों में खाने पीने से परहेज़ करे तभी हम इस महामारी का मुकाबला कर सकते है। सर्दी खांसी बुखार होने पर तुरंत नजदीक अस्पताल में संपर्क करे, छोटे बच्चो और बुजुर्गों का ख्याल रखे, उनके नैपकिन कपड़े इत्यादि को समय समय पर बदलते रहे, और साबुन और डिटर्जेंट से धो कर सुखाए, साथ ही घर मे फिनायल य फर्श क्लीनर से कम से कम दो बार पोछा लगाए, सार्वजनिक स्थानों पर न पान गुटखा खा कर न थूके,
श्री पांडे ने कहा कि हम लोग थोड़ी सी अपनी जीवनशैली में बदलाव कर पूरे विश्व को दिखा सकते है कि हम सजग है और हर परिस्थि से निपटने में सक्षम है ,भारतीयों संस्क्रती और मजबूत शक्ति ,और भाईचारे से इस कठिन परिस्थियों में भी हौसले को कायम रखे ,और सरकार द्वारा दी जा रही सलाह पर अमल करे ,जय हिन्द