रायपुर रेल मंडल रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 की जगह ₹50 में दिए जाएंगे

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को यात्रियों के मध्य रोकने के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं , यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होने के कारण रेल प्रशासन द्वारा रायपुर रेल मंडल के रायपुर एवं दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 के स्थान पर ₹50 में दिनांक 21 मार्च से 19 अप्रैल 2020 तक दिए जाएंगे। प्लेटफॉर्म टिकट में यह वृद्धि स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को कम करने के उद्देश्य से की गई है ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक रूप से भीड़ ना रहे।

रायपुर रेलवे मंडल के स्टेशनों में टिकट लेने के लिए टिकट काउंटरों पर निश्चित दूरी में यात्रियों लाइन में लगकर टिकट लेने की व्यवस्था की गई है जिससे यात्रियों के मध्य एक निश्चित दूरी बनी रहे एवं एक दूसरे में संक्रमण की संभावना ना हो।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि अनावश्यक रूप से रेलवे स्टेशनों पर आना – जाना ना करें। आवश्यक होने पर ही यात्रा करें एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे।