मुंगेली : जिले मे विवाह और सामुहिक भोज समारोह प्रतिबंधित

मंुगेली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नोवल कोरोना वायरस को संक्रमण को देखते हुए जिले में विवाह कार्यक्रम और सामुहिक भोज समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। विशेष परिस्थिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पूर्व अनुमति से अधिकतम 20 व्यक्तियों के लिए विवाह और सामुहिक भोज का आयोजन किये जा सकेगें। लेकिन आयोजन मे शामिल होने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के उपाय किया जाना आवश्यक होगा । उन्होने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार और नगरी निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की निर्देश दिये है।