सिंगर कनिका कपूर कोरोना की चपेट में

लखनऊ : बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं और एअरपोर्ट से बिना जाँच के हिकल गई थी. इसके बाद उन्होंने संडे को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है.

कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनिका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में खुद के कोरोना से संक्रमित होने का खुलासा किया। पिछले हफ्ते गायिका लखनऊ में होटल ताज व डालीबाग स्थित पूर्व सांसद के बंगले पर आयोजित पार्टी में शामिल हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को लखनऊ के गैलेट अपार्टमेंट में भी एक पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें सिने गायिका और कई अफसर व नेता शामिल हुए थे।