होम-क्वारंटाइन की जरूरत वाले लोगों की मार्किंग की जाएगी, जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कर संदिग्धों को किया जाएगा चिन्हांकित

रायपुर.स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए होम-क्वारंटाइन की जरूरत वाले लोगों की मार्किंग की जाएगी‌। इसके लिए सील तैयार कर सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजा गया है। संदिग्धों के चिन्हांकन के लिए उन्हें यह सील जिला अस्पताल के साथ ही सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराने कहा गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालनालय ने होम-क्वारंटाइन की आवश्यकता वाले लोगों के बाएं हाथ की ऊपरी सतह पर सील लगाकर चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही होम-क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की लगातार निगरानी करने कहा है। संचालनालय ने सभी कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को कम करने इस व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।