कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाए घर पर रहना

राज्य सरकार ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की

केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन के दिए निर्देश

रायपुर:कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचने का एक मात्र उपाए है कि लोग अपने घरों पर रहें। बहुत से लोग लाॅकडाउन को अभी भी गंभीरता से नही ले रहे है और अनवाश्यक रूप पर बिना किसी कार्य के सड़कों पर घूम रहे है। राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है साथ ही अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए है।

राज्य सरकार ने लोगों से कहा है कि कृपया लाॅकडाउन को गंभीरता से ले। कोरोना के संक्रमण से अपने और अपने परिवार को बचाएं। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके।