सेंसेक्‍स 3933 अंक लुढ़का

मुंबई : कोरोना वायरस के चलते पुरे विश्व में मंदी का दौर सा चल रहा है. इस बीच बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 3933 अंक लुढ़क कर 25981 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1135 अंक गिर कर 7610 पर आ गया।

रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. रूपया 102 पैसा फिसल कर 76.22 पर आ गया है.