यात्री ट्रेन सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित

नई दिल्ली : ‘कोविड-19’ को ध्‍यान में रखते हुए उठाए गए विभिन्‍न कदमों को जारी रखते हुए रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाओं यथा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, (प्रीमियम ट्रेन सहित), यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल को रद्द करने की अवधि 14 अप्रैल, 2020 के 2400 बजे यानी रात 12 तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि आवश्यक वस्‍तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही जारी है।