सांस्कारिक शिक्षा देश के प्रत्येक विद्यार्थी को प्राप्त हो : योगेश

रायपुर , शिक्षा के क्षेत्र में पोद्दार एजुकेशन नेटवर्क की नींव 1927 में रखी गई है। वही छत्तीसगढ़ की राजधानी में 2013 में प्रतिस्थापित किया गया है। रायपुर में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल और पोदार जंबो किड्स की कक्षाएं प्लेग्रुप और कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक संचालित है।
रायपुर के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पोद्दार एजुकेशन नेटवर्क के महाप्रबंधक योगेश म्हात्रे और शाला प्राचार्य ब्रिजेश पाठक ने कहा कि पोदार स्कूल का उद्देश्य गुणोत्तर शिक्षा के साथ व्यावहारिक और सांस्करिक शिक्षा देश के प्रत्येक विद्याथियों को प्राप्त हो। शिक्षण संस्थानों में उच्चतम तकनीकी और निर्मित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया जाता है।