छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी से भोजन व्यवस्था कराए जाने की अपील

रायपुर : छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा ने प्रदेश के सभी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियों से अनुरोध किया है कि कोरोना की वजह से कोई भी भूखा न सोए। इसके लिए सभी अपने गुरुद्वारों से भोजन बना कर बांटने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा है कि रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश की गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। जरूरत पड़े तो गुरुद्वारा कमेटी, सामाजिक संगठन अपने-अपने क्षेत्र में शासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से चर्चा कर व्यवस्था को और अधिक सुनिश्चित कर लें।

श्री छाबड़ा ने कहा है कि सिक्खों की सेवा भावना किसी से छिपी नहीं है, आज हम सब ऐसे दौर से गुजर रहे हैं कि कई लोगों को भोजन-पानी जुटाने में मुश्किल हो रही है। सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन हमार सामाजिक और नैतिक दायित्व बनता है कि हम सब आगे बढ़ कर हर जरूरत मंद को भोजन उपलब्ध कराएं।