कोरिया -नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लगातार पार्षद राकेश पारासर ने अपनी सक्रियता दिखाई है।नगर निगम को बोलकर सभी नालियों में घूम घूम कर कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव कराया।और साथ में अपने ही राशि से वार्ड 12 के पार्षद राकेश पारासर ने अपने वार्डो ओर जरूरतमंद सभी लोगो से मिलकर उन्हें मास्क का वितरण किया गया। ओर उनके द्वारा वार्ड वासियों को लॉकडाउन को लेकर सफल बनाने का हर मुमकिन प्रयास किया व करवाया जा रहा है।उनके द्वारा स्थानीय लोगों को कहा जा रहा है कि छोटे छोटे समान को लेकर दुकानों में भीड़ जाकर नही लगाना है जो अति आवश्यक है मुझे आप लोग फोन करे मैं पूरा प्रयास करूंगा कि आप तक समान पहुंच जाएं। राकेश पारासर के इस कार्य को देखकर वार्ड वासी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और कहते हुए भी नजर आ रहे है कि इतने सालों बाद हमे सही प्रतिनिधि मिला है।एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। वार्ड 12 के जनताओं से पार्षद राकेश पारासर ने कहा कि संचालित मेडिकल स्टोर, किराने की दुकान, मिल्क स्टोर एवं रिचार्ज काउंटर आदि दुकानों के सामने अपने घुटना न टेके मुझे फोन करे मैं आप लोगो की व्यवस्था के लिए चौबीस घंटे सेवा करने के लिए उपस्थित हूँ।ओर सदैव आप लोगो के लिए रहूँगा।ओर उन्होंने ये भी कहा कि आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों के साथ सख्ती बरतते हुए कार्यवाही करवाने में मैं कोई भी संकोच नहीं क्ररूँगा।
वार्ड पार्षद ने अपने वार्ड वासियों के घर घर में जाकर बताया कि यदि कभी चले भी गये तो निगम द्वारा चिरमिरी में संचालित विभिन्न दुकानों के सामने तीन से चार घेरे 3 फिट से ज्यादा दूरी पर बनाए गये हैं। जिससे किसी भी एक दुकान में लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो सके। कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग है जिससे बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी तथा लोगों को क्षेत्र में लगाई धारा 144 का पूर्णता पालन करना पड़ेगा।
उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि चिरिमिरी के मुख्य मार्गों सहित कालोनियों में भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था से लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है।आप लोग भी सहयोग करते हुए अपने अपने घर मे रहकर जीवन को सफल बनायें।