जकात फाउनडेशन गरीबों की मदद के लिए आया आगे

जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री की अपील पर कई सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाया हाथ

रायपुर, राज्य में लॉकडाउन के दौरान ऐसे परिवार जिनके समक्ष राशन की समस्या पैदा हो गई है उन लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर की संस्था जकात फाउनडेशन ने भी राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को बांटना शुरू किया है। गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने वाली इस संस्था द्वारा सेवाभावी लोगों की मदद से राशन के पैकेट तैयार कर रायपुर के अलावा बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा और अम्बिकापुर में भी भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। इसी प्रकार हजरत सैय्यद फातेह शाह मजार एवं मस्जिद ट्रस्ट नेहरू नगर रायपुर की ओर से जरूरतमंदों को राशन पैकेट का वितरण किया गया।