फ्रांस ने 15 अप्रैल तक बधाई लॉकडाउन की अवधि

पेरिस : चीन से शुरू हुआ कोरोना का सफर अब पुरे विश्व में फ़ैल चूका है. महामारी बन चुके इस वायरस से आज पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है. फ्रांस में कोरोना वायरस के पुष्‍ट मामलों की संख्‍या शुक्रवार तक बढ़कर 32,964 हो गई थी। इसके बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने देश में जारी लॉकडाउन की समय-सीमा दो सप्‍ताह बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दी है। श्री फिलिप ने कहा कि सामान्‍य तौर से लोगों ने लॉकडाउन के निर्देशों का पालन किया है और इसका उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

फ्रांस में 17 मार्च को दो सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन आदेश जारी किया गया था। इस अवधि के दौरान लोगों को राशन और दवाएं लेने के लिए ही घर से निकलने की अनुमति थी और गैर-जरूरी कारोबार बंद कर दिये गये थे।