लॉक डाउन में नवागांव में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद

अर्जुनी – ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचने के लिये लोग काफी जागरूक हो रहे है।सुबह से लेकर शाम तक लोग घरों में ही रह रहे है ।दैनिक आवश्यकता के सामान के लिए । समय निकाल कर सामान की खरीदी कर लेते हैं ग्राम नवागांव में गांव वालों ने तो गांव के प्रवेश द्वार पर बाहरी लोगों के लिए रास्ता ही बंद कर दिया है ।नवागांव गांव प्रवेश द्वार में बांस व झाड़ियों के मदद से बैरीकेट लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है इस तरह से कोरोना वायरस से बचने इस गांव में काफी जागरूक हुए हैं ।गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है वहीं गांव के लोगों को भी लॉक डाउन आर्डर हटने तक बाहर जाने की अनुमति पंचायत द्वारा नहीं दिया गया है ।उक्त जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच होरीलाल वर्मा पंच दुर्गा भूपेश निषाद ,मनोज खेतिहर ,भीम वर्मा ,शुभम वर्मा, सुनील वर्मा, नर्मदा प्रसाद साहू, दुष्यंत वर्मा ,प्रेमीन वर्मा ,प्रकाश वर्मा ,संदीप वर्मा की भूमिका मुख्य रूप से देखने को मिला वहीं इनके द्वारा गांव के लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है।