आभास ने कराया जरूरतमंद लोगों को भोजन

करोना संक्रमण की इस संकट घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ साथ सफाई कर्मियों की मदद के लिए आगे आया आभास संस्था

रायपुर-केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में पूर्ण लॉक डाउन किए जाने की स्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ आभास संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन जिसमे नाश्ता तथा खाना का वितरण किया जा रहा है, जिससे शहर के मजदूर वर्ग के लोग, सफाईकर्मी तथा ऐसे लोग जिनके पास मूलभूत खाने की सामग्री उपलब्ध नही है उन लोगो तक राशन तथा पका हुआ खाना पहुचाया जा रहा है।