मुख्यमंत्री की पहल पर जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों के ठहरने और भोजन की हुई व्यवस्था

रायपुर,31 मार्च 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
लाॅकडाउन के कारण जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूर फंसे होने की सुचना आज सुबह प्राप्त हुई। जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तत्काल श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा को इन मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जिस पर श्रम विभाग के सचिव श्री बोरा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम से बात की और छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया, जिस पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ के फंसे इन एक हजार श्रमिकों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।

इसमें जांजगीर चांपा जिले के 500 से 600, बलौदा बाजार और रायगढ़ जिले के करीब- 250-250 और बिलासपुर के 50 से 60 मजदूर शामिल हैं जिनके ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।