राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रवासी कामगारों को भोजन पानी सहयोग देगा

नई दिल्ली : सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष, आयुक्‍तों और ट्अर ऑपरेटरों से अपने घरों को जा रहे प्रवासी कामगारों को भोजन, पानी और हर तरह का सहयोग देने को कहा है। गडकरी ने कहा कि यह संकट की घडी है। हमें अपने नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने चाहिएं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि टोल ऑपरेटर इस संबंध में सकारात्‍मक भूमिका निभाएंगे।

देश में कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सरकार ने लोगों से दूरी बनाए रखने को फिर कहा है। केन्‍द्र ने लोगों से एहतियाती उपाय का कड़ाई से पालन करने और भीड़ से बचने को कहा है। लोगों को कहा गया है कि वह घर पर ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही आवश्‍यकता का सामान लेने जाएं।