बिलासपुर बस स्टेंड में हुआ फिल्म कठोर का प्रमोशन, स्टार अखिलेश घिरे प्रशंसको से

बिलासपुर ,इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार अखिलेश पांडे अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म कठोर के प्रमोशन में लगे हुए हैं इसी तारतम्य में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिलासपुर के बस स्टैंड पहुंचे इस दौरान वहां पर उपस्थित जनता ने उनका दिल से अभिवादन किया परंतु इसी दौरान अचानक उनसे मिलने की होड़ लग गई और लोगों ने आपस में धक्का मुक्की शुरू कर दी ऐसा देखकर अखिलेश ने उन लोगों को समझाया और बोला कि वह एक-एक करके सबसे मिलेंगे और सब के साथ फोटो खिंचवा आएंगे आप लोग धैर्य बनाए रखें उनके समझाने के बाद माहौल शांत हुआ और फिर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में लोगों को बताया की फिल्म के निर्माता रवि शुक्ला ने फिल्म को बड़ी शिद्दत और मेहनत से बनाया है इस फिल्म को बनाने में निर्माता रवि शुक्ला की सोच थी की छत्तीसगढ़ के कलाकारों को एक सही मंच दिया जाए जिससे कि यहां के कलाकार भी अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सके इसके पश्चात उन्होंने फिल्म के निर्देशक करण कश्यप के बारे में बताया कि वह बहुत ही मशहूर निर्देशक हैं जिनका की नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है फिल्म के कलाकारों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार ललित परिमू जी ने निभाया है उनके साथ अखिलेश ने भी अहम किरदार निभाया है इनके अलावा क्राइम पेट्रोल फेम अभिषेक पांडे ने भी इस फिल्म में अपनी कला का प्रदर्शन किया है इनके अलावा फिल्म में छत्तीसगढ़ के बहुत से कलाकारों ने शिरकत की है उनमें से मुख्य रूप से अखिलेश पांडे रवि शुक्ला गीता शुक्ला जय शुक्ला प्रिया शुक्ला सचिन शर्मा पीयूष दुबे मिथलेश साहू नीरज साहू मनोज धीवर सुनील दत्त मिश्रा वर्तिका आकांक्षा दुर्गा सरकार आनंद तांबे अमित चक्रवर्ती जतिन योगेश साहू प्रमोद जायसवाल विजय भौमिक बीनू क्रॉक्स अमित कसेरा शिरीष सोनी राहुल भारद्वाज सतीश साहू अनु चक्रवर्ती सीमा सिंह पीयूष दुबे आदि बहुत से कलाकारों ने शिरकत की है