मुख्यमंत्री को महाधिवक्ता ने 10 लाख का चेक भेंट किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने 10 लाख का चेक मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के लिए भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता को योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर अन्य प्रदेशवासियों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि संकट से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

महाधिवक्ता ने कोविद 19 से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने के उद्देश्य से समस्त अपर महाधिवक्ता ओं स्टैंडिंग काउंसिल और शासकीय अधिवक्ताओं से मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में उदारता पूर्वक धनराशि दान करने की अपील की है।