कॄषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 2 लाख रुपये का अंशदान

कृषि मंत्री ने नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व सामग्री क्रय हेतु विधायक निधि से 20 लाख रुपये की दी सहायता राशि

रायपुर/ संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु दो लाख रूपये की राशि का अंशदान दिया है।

कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे द्वारा विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय करने व सामग्री क्रय किये जाने विधायक निधि मद से 20 लाख रुपये सहायता कोष में जमा करने हेतु स्वीकृति दी गई है।