एमपी में EVM और स्ट्रांग रूम पर मचा घमासान, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में स्ट्रांग रूम में बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर ईवीएम मशीनों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसी क्रम में चुनाव आयोग ने जहां एक ओर सागर के नायब तहसीलदार को निलंबित किया तो वहीं भोपाल के एक स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

भोपाल में मीडिया ने  ईवीएम को लेकर खबर प्रकाशित की है जिसमें ‘स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों का डेरा, रात में राउंड द क्लॉक कर रहे ईवीएम की निगरानी’ लिखकर पूरे मामले पर प्रकाश डाला है.

इसमें बताया गया कि पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान के बाद रखी गई ईवीएम, वीवीपैट की निगरानी के लिए 100 जवानों की तैनाती की गई है.

इस बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया और रमन सिंह जीतें. इन नेताओं के पास ईवीएम की चाबी नहीं है. इसकी चाबी मोदी के पास है, इसलिए कांग्रेस बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है.