वायरस किसी धर्म समुदाय जाति नस्ल को नहीं पहचानता हेमन्त सोरेन

रांची : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है की कोरोना वायरस सब के लिए नुकसानदायक है. हेमंत ने एक ट्वीट भी किया जिसमे  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है। यदि हम पूरी एहतियात ना बरतें तोए सभी को कोराना वायरस से खतरा है। यह वायरस किसी धर्मए समुदायए जातिए नस्ल को नहीं पहचानता। एक दूसरे का सहारा बनें। ताकि जिन लोगों में लक्षण होए उनको सामने आने की और जांच कराने का हिम्मत मिले।