विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से 2.0 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया सहयोग

विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से चौबे कालोनी महिला क्लब, मदन सदावर्त धर्मशाला ट्रस्ट,फूटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संध मोहबाबाजार हिरापुर, संस्कृति इन्फ्रा. रायपुरा एवं विरेन्द्र कुमार शुक्ला रायपुर छ.ग. के द्वारा 2.0 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया सहयोग

रायपुर : अध्यक्ष चौबे कालोनी महिला क्लब, मदन सदावर्त धर्मशाला ट्रस्ट, फूटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संध मोहबाबाजार हिरापुर, संस्कृति इन्फ्रा. रायपुरा एवं श्री विरेन्द्र कुमार शुक्ला रायपुर के द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी राहत एवं बचाव कार्य में अपना अमूल्य सहयोग देते हुए आज रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 02 लाख (दो लाख रू. ) की सहयोग राशि प्रदान की।

जिसमें अध्यक्ष चौबे कालोनी महिला क्लब द्वारा 1,00,000/- मदन सदावर्त धर्मशाला ट्रस्ट 51000/- , फूटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संध मोहबाबाजार हिरापुर 21000/-, संस्कृति इन्फ्रा. रायपुरा 7000/- एवं श्री विरेन्द्र कुमार शुक्ला 21000/- रूपये आज रायपुर पश्चिम के विधायक से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने अध्यक्ष चौबे कालोनी महिला क्लब, मदन सदावर्त धर्मशाला ट्रस्ट, फूटकर सब्जी व्यापारी कल्याण संध मोहबाबाजार हिरापुर, संस्कृति इन्फ्रा. रायपुरा एवं श्री विरेन्द्र कुमार शुक्ला रायपुर का आभार जताते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए संकट की इस घड़ी में इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।