राजनांदगांव : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को दिया जाएगा सूखा राशन

राजनांदगांव : महिला एवं बाल विकास विभाग छŸाीसगढ़ शासन द्वारा वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा राशन (चावल, गेहूं, दाल ), स्थानीय रूचि एवं उपलब्धता के अनुसार अन्य पौष्टिक आहार का पैकेट बनाकर प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।

आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। जिसके मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान किए जाने वाले गर्म भोजन की व्यवस्था बंद हो गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर पर विपरित प्रभाव न पड़े जिसके लिए सूखा राशन (चावल, गेहूं, दाल ), स्थानीय रूचि एवं उपलब्धता के अनुसार अन्य पौष्टिक आहार का पैकेट बनाकर उपलब्ध कराने कहा गया है। सूखा राशन वितरित करते समय कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलाव की रोकथाम के लिए निर्धारित निर्देश का पालन करते हुए स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी बनाए करने के निर्देश दिए है।

ज्ञातव्य हो कि 6 माह से 6 वर्ष के कुपोषित एवं एनीमिक बच्चे तथा 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की एनीमिक महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आरंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को गर्म भोजन प्रदान किया जाता है।