रक्तदान सेवा समिति आयोजित करेगा क्रिकेट मैच

सराईपाली। रक्तदान सेवा समिति के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समिति की आवश्यकत बैठक पुष्प वाटिका सराईपाली में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 20 दिसम्बर 2018 से ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतरझोला मैदान में आयोजित किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया, साथ ही समिति द्वारा रक्तवीर कप 2018 के पोस्टर का विमोचन किया गया। रक्तदान सेवा समिति के कुंजबिहारी डड़सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 दिसम्बर 2018 से ग्रामीण अंचल के क्रिकेट टीमों को रक्तवीर कप हेतु आमंत्रित किया जावेगा जिसमें आस -पास गाँव की एवं शहर की सभी टीमें भाग ले सकेंगी, युवा समिति द्वारा समय-समय रक्तदान जागरूकता का आयोजन किया जाता रहा है अंचल में क्रिकेट प्रेमियों एवं खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान करने हेतु टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, क्रीकेट खिलाडियों को तथा दर्शकों को रक्तदान मे महाअभियान से जोडऩे क्रिकेट मैच को लेकर अंचल के युवा काफी उत्साहित हैं, ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 22222 रूपये एवं उप विजेता को 11111 रूपये से पुरष्कृत किया जावेगा, ग्रामीण स्तरीय रक्तवीर कप में भाग लेने हेतु एन्ट्री फीस 400 रूपये के साथ दिनांक 15 दिसम्बर 2018 तक कुंजबिहारी डड़सेना से मोबाईल नंबर – 9131140776 में सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।