जरूरतमंदों के लिए संचालित राहत शिविरों के लिए 239 क्विंटल चावल का आबंटन जारी

रायपुर : राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान बेघरवार एवं बेसहारा लोगों के लिए विभिन्न जिलों में संचालित राहत शिविरों में भोजन व्यवस्था के लिए रियायती दर पर 239 क्विंटल चावल का आबंटन जारी किया गया है। खाद्य विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार आबंटित चावल का उपयोग नगरीय क्षेत्र या आसपास संचालित राहत शिविरों अथवा क्वारेंटाइन शिविरों में भोजन व्यवस्था के लिए किया जाएगा। खाद्य सचिव ने चावल के आबंटन, भण्डारण एवं उपयोग में पूरी पारदर्शिता रखने के साथ ही आबंटित चावल के उपयोग का पूर्ण रिकार्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं।

खाद्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संचालित राहत शिविरों के लिए दाल-भात योजना में रियायती दर पर आबंटित चावल में बस्तर जिले के लिए 7.5 क्विंटल, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुन्द, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिलों के लिए प्रत्येक के लिए 2-2 क्विंटल, कांकेर जिले के 7.5 क्विंटल, सुकमा जिले के लिए 5 क्विंटल, बिलासपुर जिले के लिए 25 क्विंटल, कोरबा जिले के लिए 5 क्विंटल, रायगढ़ के लिए 10 क्विंटल, दुर्ग जिले के लिए 15 क्विंटल, राजनांदगांव जिले के लिए 15 क्विंटल, बलौदाबाजार के लिए 5 क्विंटल, कोरिया जिले के लिए 10 क्विंटल और रायपुर जिले के लिए 100 क्विंटल चावल शामिल है।