विधायक विकास उपाध्याय की पहल पर 1.51 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा

रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से आनंद इंटरप्राइजेस महाराष्ट्रीयन तेली समाज द्वारा 1,00,000 रुपये एवम शक्ति छत्तीसगढ़ विप्र महिला मंडल द्वारा 51,000 रुपये का अमूल्य सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया गया।
विधायक श्री विकास उपाध्याय ने आनंद इंटरप्राइजेस महाराष्ट्रीयन तेली समाज एवम शक्ति छत्तीसगढ़ विप्र महिला मंडल का आभार जताते हुए कहा इस सहायता राशि का उपयोग कोरोना वायरस के रोकथाम,बचाव एवं राहत कार्य में किया जाएगा। इस संकट की घड़ी में आप के द्वारा किया गया महादान प्रशंसनीय हैं साथ ही अन्य लोगों को भी जनहितकारी कार्य के लिए दान करने हेतु प्रेरित करता हैं।