सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 72 भारतीय नागरिकों में से दस ठीक

सिंगापुर : कोरोना वायरस को लेकर भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. जहाँ सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 72 भारतीय नागरिकों में से दस ठीक हो गए हैं और बाकी की हालत स्थिर बनी हुई है।

सिंगापुर में भारत के उच्‍चायुक्‍त जावेद अशरफ ने आज पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ाने बंद हो जाने की वजह से सात सौ से ज्‍यादा भारतीय नागरिक सिंगापुर में फंसे हुए हैं। इनमें से सत्‍तर से ज्‍यादा पर्यटक और छात्र हैं।

उच्‍चायुक्‍त ने कहा कि इन लोगों की वीजा अवधि बढाने तथा इनके खाने और रहने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इस बीच, सिंगापुर सरकार ने उनके देश में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 के प्रकोप के बीच यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसका इलाज किया जाएगा। सरकार ने यह भी कहा है कि श्रमिकों के वेतन से जुड़े मुद्दों को भी नियोक्‍ताओं के साथ मिलकर सुलझाया जाएगा।