अभिनेता अखिलेश पांडे ने दीप प्रज्वलन किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की

रायपुर : जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से ग्रसित है और पिछले 10 दिनों से भारत में लॉक डाउन है इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से दीप प्रज्वलित करने को कहा था उनके बातों को मानते हुए समस्त भारत में दीप प्रज्वलन किया गया इस दौरान छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे ने भी अपने घर में दीप प्रज्वलित किए और समस्त छत्तीसगढ़ वासियों से अपील किए की लाकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहे और अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर जाएं उन्होंने कहा कि यह वायरस आपके घर तक नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने बाहर नहीं जाते हैं इसलिए यह समय है संयम बरतने का और अपने परिवार का ख्याल रखने का साथ ही साथ उन्होंने इस दौरान अपनी सेवाएं दे रहे समाजसेवियों डॉक्टर्स पुलिसकर्मी सफाईकर्मियों का आभार भी जताया और कहा कि यही वह सच्चे देशभक्त सिपाही हैं जो आज इस आपातकाल में भी अपनी सेवाएं देश को दे रहे हैं और ऐसे सच्चे देशभक्तों को वह दिल से नमन करते हैं इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से एक और अपील की की आपके आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसका आप सभी ख्याल रखें क्योंकि मानव सेवा ही असली ईश्वर सेवा है