विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने महावीर जयंती की बधाई शुभकामनाएं दी।

रायपुर 05 अप्रैल 2020 छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने महावीर जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की,भगवान महावीर स्वामी जी ने अंधविश्वास, कुरूतियो,आडम्बरो को समाप्त करने पर जोर देते हुए मानवता का पथ आलोकित किया, अहिंसा,अपरिग्रह जैसे सिद्धान्तों की प्रतिमूर्ती, जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें।