जन जागरण यात्रा पाली में कल होगी आयोजित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने की अपील

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा की पोल खोलने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई गई जन जागरण यात्रा का आयोजन कल पाली बस स्टैंड में किया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने बताया कि इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी सुबह 10 बजे बस स्टैंड पहुँचकर आम जनता को संबोधित करेंगे। ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने सभी कांग्रेसजन व आम नागरिकों से अपील किया है कि इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनायें।