ग्रामीणों में कब होगा सुधार,सोशल डिस्टेंस पर अमल नही

बिरसिंहपुर पाली–प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी से सतर्कता और बचाव को लेकर सभी जगह सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन पाली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी लोग अज्ञानता व भूलवश इस व्यवस्था का पालन नही कर रहे। एक जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में कुछ लोग घरों के चौराहे तिराहे और आसपास जुआँ का फड़ संचालित करते है। बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस लगातार नही पहुँच पाती जिससे ग्रामीण घरों के बाहर झुंड बनाकर एक साथ बैठते है साथ ही न तो वह मास्क का प्रयोग करते न ही मुंह मे कपड़े का आवरण लगाते जिससे सभी एक दूसरे के संपर्क में रहते है। जानकारी यह भी मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ जगहों पर जुआँ की फड़ संचालित की जा रही है जिससे आसपास के गांव के लोग उन फड़ो में शामिल होकर सोशल डिस्टेंस का पालन नही करते। हलांकि शहरी क्षेत्र में अभी तक यह बात देखने और सुनने में नही आई है उसका मुख्य कारण पुलिस की चौकसी और लगातार पेट्रोलिंग बताया जाता है। प्रशासन को चाहिए कि वह बीच बीच मे ग्रामीण क्षेत्रो का भृमण कर ऐसे लोगो पर सख्ती से कार्रवाई करे जिससे लोगो मे जागरूकता का संचार हो वही सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन भी हो।