चरामेति के सेवा कार्य सतत् रूप से जारी है अब तक बांटे करीब 24000 भोजन पैकेट

रायपुर।चरामेति फाउंडेशन लॉक डाउन के पहले दिन 23 मार्च 2020 से लगातार छत्तीसगढ़ में फंसे हुए जरूरतमंद मजदूरों, बस्तियों के निवासियों को भोजन एवं 24 घण्टे पुलिसिंग, विद्युत, चिकित्सा आदि आपात सेवा में डटें लोगों को चाय बिस्कुट उपलब्ध कराने का काम कर रही। चरामेति फाउंडेशन द्वारा अब तक 24000 से ज्यादा पैकेट वितरित किये जा चुके है

रायपुर में प्रतिदिन लगभग 1800 पैकेट
रायपुर में प्रतिदिन 200 कप चाय, बिस्कुट एवं छाछ
बिलासपुर में 200 पैकेट
दीपका कोरबा में 80 पैकेट

चरामेति फाउंडेशन पिछले दो साल से प्रतिदिन रायपुर, बिलासपुर एवं कोरबा के सरकारी अस्पतालों के मरीजों के परिजनों को निःशुल्क रूप से भोजन उपलब्ध करा ही रही थी।

अचानक लॉक डाउन की स्थिति निर्मित होने से शहर में फंसे तमाम उन जरूरतमंदों को नियमित रूप से सुबह-शाम ताजा भोजन उपलब्ध करा रही है, इस सेवा में शहर के अनेक सेवाभावी लोग मदद कर रहे हैं इसके साथ ही भोजन पकाने एवं वितरण में स्वच्छता का विशेष रूप से पूर्ण ध्यान रखा जाता है।

रायपुर में सुधीर शर्मा जी, विश्वजीत शर्मा जी, नितिन जैन, चंद्र नारायण निर्मलकर, प्रेम प्रकाश साहू, राजेन्द्र ओझा, श्रीमती रेखा शर्मा, रतन, लक्की, मयंक श्रीवास्तव, फरजाना खातून, लक्ष्मी साहू, लालिमा साहू, खुशबू साहू आदि के सहयोग से चारों विधानसभा एवं शहर के आउटर क्षेत्र बस्ती, कस्बे हर जगह सुबह 10:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक वितरण का कार्य अनवरत जारी है, इस कार्य में सर्व सेवा फाउंडेशन के सदस्यों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है।

बिलासपुर में दुर्गेश साहू, प्रतीक साहू, विनय, निहाल, श्रीमती फूलारानी साहू एवं पुलिस प्रशासन की मदद से प्रतिदिन 200 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को भिजवाया जा रहा है।

दीपका क्षेत्र कोरबा जिले के बस्तियों में जरूरतमंदों को प्रतिदिन 80 पैकेट भोजन सुव्यवस्थित तरीके से पहुंचाया जा रहा है इस कार्य में साथी फाउंडेशन, अतुल साहू, नरेन्द्र सोनी, गिरीश राठौर, दिव्य, दीपक, पंकज, प्रशांत महतो आदि का पूरा सहयोग मिल रहा साथ ही यह कार्य तहसीलदार साहब की निगरानी में चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 350 किलो चांवल की खपत हो रही है साथ ही कई क्विंटल सब्जियां, तेल मसाले इत्यादि की खपत हो रही है, आमजन घर बैठे भी इस कार्य में राशन इत्यादि देकर सहयोग कर सकते हैं, इस हेतु रायपुर में सुधीर शर्मा जी (9826175974, 9981774975), प्रेम प्रकाश साहू(9300001510), राजेन्द्र ओझा (9575467733, 8770391717), बिलासपुर में श्री दुर्गेश साहू(9111101105) एवं कोरबा में श्री प्रशांत महतो (9300008540) से संपर्क कर सकते हैं।