जब भी घर से निकलें मास्क जरूर पहनें : हेमंत सोरेन

रांची : कोरोना की मार झेल रहे देश से साथ इस महामारी से बहार निकलने का प्रयास कर रहे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है की घर में रहे सुरक्षित रहे. जब भी घर से निकले मास्क जरुर पहने. हेमंत ने कहा जब भी घर से निकलें, मास्क जरूर पहनें। मास्क न हो, तो किसी साफ कपड़े से तीन लेयर का मास्क बनाकर नाक और मुंह को अच्छी तरह ढंक लें। कोरोना वायरस से बचें, सबको बचाएं.