करुणा यूथ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध

रायपुर, करुणा यूथ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध और शासन के लॉकडाउन को सपोर्ट करने वाले जरूरतमंद लोगो के मध्य पहुंचकर आवश्यक राशन सामग्री (चावल , दाल, आटा, ऑयल पैकेट ) का वितरण पिछले 30 मार्च से प्रारंभ कर आज दिनांक 13 अप्रैल तक क्रमशः करबला पारा, रामकुंड, आमा तालाब, रायपुरा, संजय नगर, रामसागर पारा,वासुदेव पारा, संतोषी नगर, अश्विनी नगर,भीम नगर, संघर्ष नगर, फाफाडीह, जनता कॉलोनी, गुढियारी, कबीर नगर, हीरापुर, जरवाय में किया गया ।
इसके साथ ही भिलाई की फैक्ट्री में फंसे मजदूरों की जानकारी होने पर हमारे ग्रुप के एक्टिव मेंबर हितेश गायकवाड़ द्वारा स्वयं वाहन के साथ भिलाई जाकर आवश्यक राशन सामग्री का पहुंचना सुनिश्चित किया गया।