छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को बाबा साहब डाॅ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं दी

रायपुर , छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को बाबा साहब डाॅ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की। वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त, सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ महंत ने कहा कि हम सबको डाॅ. अम्बेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकी जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता के प्रतीक और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।