बाबा साहेब के विचार हमेशा समाज की बेहतरी के लिए प्रेरित करते हैं उन्हें नमन : हेमन्त सोरेन

रांची :मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता श्भारत रत्नश् बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर चिरकाल तक हम सभी के प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन सामाजिक समरसता एवं वंचितए शोषित और पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु समर्पित कर दिया।

इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज को एक सूत्र में पिरोकर उसे जोड़ने व एक दूसरे की हर परिस्थिति में मदद करने का सफल प्रयास करेंगे। बाबा साहेब ने देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए अद्भुत संविधान की रचना कीए जिसमें सभी जाति व समुदाय को विकास के समान अवसर प्राप्त हैंए उनके विचार हमेशा समाज की बेहतरी के लिए प्रेरित करते हैं। बाबा साहेब के बताये मार्ग को आत्मसात करना सही मायने में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।