अर्जुनी में बलौदाबाजार जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव ने किया शैनेटाइजर का छिड़काव।

रूपेश वर्मा . अर्जुनी – बलौदाबाजार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी में बलौदा बाजार विधानसभा विधायक प्रमोद शर्मा के सौजन्य से जनपद उपाध्यक्ष बलौदाबाज़ार ईशान वैष्णव द्वारा अर्जुनी के विभिन्न वार्डो में चरणबद्ध रूप से कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु सैनीटाईज़र का छिड़काव किया गया साथ ही

ग्रामीणों को घर पर सुरक्षित रहने की अपील की और बेवजह घर के बाहर सुबह हो या शाम एकत्रित नही होने का आग्रह किया। और कहा कि । यदि हम केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी नियम व लॉक डाउन का पालन नही करते तो इसका खामियाजा हमे लम्बे समय तक भुगतना पड़ सकता है इसलिए आवश्यक है कि हम अपने – अपने घरों में रहे और निर्देशो का पालन करते हुए इस कोरोना महामारी के जंग को जीते। इस अभियान में महाकाल की सेना संगठन के युवा सन्नी वर्मा, आयुष शर्मा,हेमू साहू, हरीश साहू ,त्रिलोक यादव द्वारा शामिल रहकर विशेष मदद किया गया।