विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से हरसंभव फाउंडेशन एवं डां. अभिषेक अवस्थी बोरियाकला के द्वारा 22000/- रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा

रायपुर – – श्रीमति पुष्पलता त्रिपाठी, सचिव सत्यदेव त्रिपाठी हरसंभव फाउंडेशन डी.डी.नगर जिनमें सदस्य अर्चना वोरा, सुनीता मोदी, सुब्रत राय, रक्षा राजपुत, अमृता श्रीवास्तव, ममता बडगैया, सुमेधा तिवारी, विकास तिवारी, मंजु मिश्रा, पूनम मिश्रा, आरती उपाध्याय, ममता गुप्ता, संगीता दुबे, सुधा निकोसे, लता वैद्य, रीना पटनायक, रीना सोनी, अनु टंडन, तेजस्वनी घाटगे आदि एवं डां. अभिषेक अवस्थी विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 22000/-रूपये ( बाईस हजार रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की, जो कि निम्नांकित हैं –
अध्यक्ष हर संभव फाउंडेसन 11000/-
डां. अभिषेक अवस्थि 11000/-

 रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने अध्यक्ष हर संभव फाउंडेशन एवं डां. अभिषेक अवस्थी रायपुर का आभार जताते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।