वनमंत्री मोहम्मद अकबर को रायपुर ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक और 10 टन चावल

रायपुर, कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न संकटकालीन परिस्थिति में जरुरतमंद लोगों कीे मदद के लिए रायपुर शहर के ऑटोमोबाईल डीलर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 लाख रुपये का योगदान दिया है।

साथ ही उनके द्वारा रायपुर शहर के वंचित एवं जरुरतमंद लोगों के लिए एक ट्रक (10 टन) चावल का भी योगदान दिया गया है। इस कड़ी में वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर को आज राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में रायपुर ऑटोमोबाईल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनीषराज सिंघनिया तथा श्री अमर परवानी ने 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।