एसोसिएशन ऑफ 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया और जन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक हर सप्ताह में 50000 प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं

प्रशासनिक स्‍तर पर शून्य लागत वाले अखिल भारतीय गैर-सरकारी संगठन, एसोसिएशन
ऑफ 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी कर समाज के वंचित
तबकों को साप्ताहिक आधार राशन पैकेट वितरित कर रहा है। यह साझेदारी मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई शहरों में वितरण कार्य करने के लिए है।

एसोसिएशन ऑफ 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री बाबजी ने बताया कि ‘‘हमें खुशी है कि
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत हमें अपने एनजीओ भागीदार के
रूप में चुना है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी साझेदारी सबसे अधिक प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता पहुंचायेगी। 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया का व्यापक सामुदायिक सेवा करने का अपना ट्रैक रिकॉर्ड है।’’

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ, श्री अजय कंवल ने बताया कि ‘‘हमने 41 क्लब्‍स के
साथ भागीदारी की है, जिन्होंने मौके पर जाकर काफी जमीनी कार्य किया है और हमें खुशी है कि
लोगों की मदद के लिए, वे इस परियोजना को शीघ्रता से कार्यान्‍वित कर सकते हैं।’’
जन बैंक के हमारे 7600 कर्मचारियों को मेरी तरफ से हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने हमारे कार्यालयों के आसपास के समुदायों की मदद के लिए स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन दिया है, और इसके
साथ, इतनी ही धनराशि बैंक द्वारा भी दी गई है।’’

41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया के स्वयंसेवक चार महानगरों में ज़रूरतमंद लोगों को रोज़मर्रा की आवश्यक किराना सामग्री के 12,000 पैकेट साप्ताहिक आधार पर वितरित कर रहे हैं। प्रत्येक पैकेट में चार लोगों के परिवार के लिए पर्याप्‍त राशन रहता है।

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने की लड़ाई में जहां लॉकडाउन के साथ भारत जूझ रहा है, वहीं इससे सबसे अधिक प्रभावित गरीब और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग हैं। 41 क्‍लब्‍स ऑफ
इंडिया ने अब तक पूरे भारत में 10 लाख से अधिक वंचित लोगों को 8.5 लाख से अधिक पका हुआ
तैयार भोजन और 30,000 साप्ताहिक किराना सामग्री के पैकेट प्रदान किया है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में:
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेड्यूल्‍ड कमर्शियल बैंक है। 2008 में बेंगलुरु में स्थापित, इस बैंक को
वित्तीय समावेशन पर काम करने वाले सबसे नवीन वित्तीय संस्थानों में से एक के रूप में वैश्विक
स्‍तर पर मान्यता प्राप्‍त है। 30 सितंबर, 2019 तक, बैंक के डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क में 270 बैंकिंग आउटलेट (25 बिजनेस पत्राचार आउटलेट सहित), 298 परिसंपत्ति केंद्र और 120 एटीएम शामिल थे। कुल बैंकिंग आउटलेट में से 43% आउटलेट अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍थित हैं।

एसोसिएशन ऑफ 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया
एसोसिएशन ऑफ 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया अखिल भारतीय संगठन है, जिसके 3000 से अधिक
एचएनआई सदस्य 70 से अधिक शहरों में मौजूद हैं। बेहतर भारत बनाने की दिशा में काम करने के मूल उद्देश्य के साथ, 41 क्‍लब्‍स ऑफ इंडिया, 41 इंटरनेशनल का हिस्सा हैं और विश्‍व के 28
देशों में इसका प्रतिनिधित्व है।