प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय सराहनीय व जनहित हेतु कल्याणकारी।

रूपेश वर्मा

अर्जुनी – कोविड-19 कोरेना रैना वायरस के महामारी के इस संकटकाल में लंबे समय से देश लॉक डाउन में तब्दील है ,लोग जहां है वही थमें हुए हैं, घरों में लोग अपने और अपनों के सुरक्षा के लिए लॉक डाउन में हैं ,केवल वही चीजें उपलब्ध हो पा रही है जो अत्यावश्यक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता ने भी इसका पूरा समर्थन करते हुए उनके हर फैसले को स्वीकार्य किया है। क्योंकि बात देश की जनता के सलामती का है और जनता किसी भी हालत में इस कोरोना महामारी के जंग को मिलकर जीतना चाहती है। वही हर वर्ग के के लोग चाहे वह राजनेता ,शिक्षक व्यवसायी हो अपना दृष्टिकोण इस पर रख रहे हैं, इस लॉक डाउन को जनहित में सही मान रहे हैं

“माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणा 3 मई तक के लॉक डाउन का मैं पूर्णतः समर्थन करता हूँ, साथ ही साथ क्षेत्र के सभी लोगों को इसकी कड़ाई से पालन करने का निवेदन भी करता हूँ।
इस विपदा की घड़ी में हम सब को मिलकर लड़ना होगा और इस लड़ाई का ब्रमहास्त्र सिर्फ़ और सिर्फ़ सोशल डिस्टन्सिंग है, जो कि लॉकडाउन से संभव है।
क्षेत्र के युवा लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। प्रसाशन भी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है, तो ज़रूरत है सिर्फ़ हम सब को सहयोग करने की अपने घरों में रहने की।
मैं ईश्वर से सभी के अच्छे स्वास्थ की कामना करता हूँ।”

प्रमोद शर्मा

विधायक ,विधानसभा बलौदाबाजार

“इस भयंकर महामारी के सामने आज इंसान का बस नहीं चल पा रहा, आज हम इंसान इस सृष्टि के प्रकोप के सामने बौने हो गए है,
आज कोरोना का हम सीधा मुक़ाबला तो नहीं कर सकते पर लॉक डाउन का पालन कर इसे फैलने से रोक सकते है। जीवन अमूल्य है, जान है तो जहान है, मैं समझता हूँ कि इस लॉक डाउन के वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पर मानव जाति को बचाए रखने के लिए हमें इतना त्याग तो करना होगा।
जैसे कि केंद्र सरकार ने ३ मई तक लॉक डाउन की घोषणा की है मैं उसका समर्थन करता हूँ।”

ईशान वैष्णव
जनपद उपाध्यक्ष बलौदाबाजार

“लॉक डाउन का निर्णय जो कि केंद्र सरकार ने किया हैं, उसका सम्मान करते हैं लेकिन जो स्तिथि हमारे गांव में बना है उसका पालन सही तरीके से नही हो पा रहा है।हमारे गांव में सरलता से सभी समानो की उपलब्धता होने से अन्य गांवों से लोगों का आवागमन हो रहा हैं, जो की इस महामारी को रोकने में बाधक हो सकता हैं, अतः नागरिकों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।अपने अपने घरों से बिना कोई कारण नही निकलना चाहिए।”

संदेश जैन ,सराफा व्यवसायी

“लॉक डाउन का निर्णय बहुत ही सराहनीय है मानता हूं कि जनधन की हानि हुई है पर मानव कल्याण के लिए बहुत ही अति आवश्यक है क्योंकि यह बीमारी स्पर्श से फैलती है इसलिए जो लॉग डाउन निर्णय सर्वांगीण लोगों के कल्याणकारी के लिए जो कि शासन प्रशासन का निर्णय सुचारू रूप से लिया गया है जब तक कोरोना महामारी का समाप्त नहीं होता तब तक लाख डाउन आगे तक बढ़ाया जाए और यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास माना जायेगा”

विकास वर्मा(सन्नी)
कपड़ा व्यवसायी व
अध्यक्ष महाकाल की सेना अर्जुनी

“भारत कई अन्य विकासशील देशों की तुलना में कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति में है क्योंकि हमने लॉकडाउन पहले ही लगा दिया था। यदि इसे अभी हटा दिया जाता तो इसके जो फायदे मिले हैं वो सब बेकार हो जाता ।
लॉकडाउन की वजह से देश में यातायात पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। सड़कों पर जरूरी गाड़ियों के अलावा सभी की आवाजाही बंद हो गई है जिसके बाद रोड ऐक्सिडेंट के मामले पूरी तरह से घट गए हैं।सरकार कोरोना महामारी पर जो भी फैसले ले रही है अंत मे यही कहना चाहूंगा।लॉक डाउन नही हटने तक घर पर सुरक्षित रहे।”

सूरज साहू
कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालक अर्जुनी।

तीन मई तक सभी देश वासियों को लॉक डाउन का पालन करना चाहिये l आगें की रूप रेखा केन्द्र सरकार एवम राज्य सरकार की आपसी सहमती से जो निर्णय लेंगे उनसे सहमत एवम सहयोग करना हम सभी का परम कर्तव्य हैं l

चंद्रप्रकाश साहू
जनपद सदस्य भाटापारा