मुकद्दस और पवित्र माह रमजान के महीने में घरों में रहकर ही करे इबादत, सलाम रिजवी वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष

फाइल फोटो क्रेडिट बाय गूगल

रायपुर: रमजान का पवित्र महीना 24 या 25 अप्रैल से शुरू होने वाला है जिसके मद्देनजर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन इस वक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ पूरा देश और विश्व को रोना महामारी के प्रभाव से जूझ रहे ऐसे में सरकार ने फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है केंद्र और राज्य सरकार की इन्हीं अपीलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने भी मुसलमान भाइयों और बहनों से रमजान के पवित्र महीने मैं घरों में रहकर ही नमाज अदा करने को कहा है.

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र शासन राज्य शासन और छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड एवं प्रशासन द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों एवं ब्लॉक डाउन जो कि रमजान महाबली पूर्णता लागू रहेगा इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है रमजान माह में भी सभी फर्ज नमाज ए जुम्मा एवं तरावी की नमाजे घरों में अदा करने और कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए मूल के हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक के लिए दुआ करें.

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि सब कोई अपने घरों में ही रहे और घर से बाहर ना निकले अपने आसपास में साफ सफाई का इंतजाम करें और शासन प्रशासन द्वारा जारी समस्त निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप के साथ में करें रमजान शरीफ में सभी नमाजो के वक्त की अजान लाउडस्पीकर से कम तीव्रता में दें सभी वक्त की अजान के बाद यह ऐलान किया जाए कि सभी मोमिन अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करें अजान वहलांग की कुल अवधि 1:30 मिनट से अधिक ना हो जहां पर सायरन की व्यवस्था है वहां सायरन का उपयोग शहरी के वक्त 5 सेकंड के लिए और इफ्तार के वक्त 5 सेकंड के लिए कम आवाज में किया जाए भीड़ से बचें और दूसरों को भी इससे बचने की सलाह दें तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें.