रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने पालकों से किया आग्रह यदि वे अपने बच्चों को कोटा से छत्तीसगढ़ वापस लाना चाहते हैं तो हेल्पलाइन सेंटर में देवें छात्र का पूर्ण विवरण

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में कोटा में फसे अध्ययनरत छात्रों को वापस लाने हेतु की जाएगी व्यवस्था

अध्ययनरत छात्र का नाम,पिताजी का नाम,कोचिंग सेंटर का नाम,मोबाईल नम्बर व अन्य आवश्यक जानकारी के विवरण अनुसार की जाएगी उचित व्यवस्था

रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने उन पालकों से आग्रह किया हैं जिनके बच्चे कोटा राजस्थान में अध्ययनरत हैं और लॉक डाउन के कारण वही फंसे हुए हैं,यदि वे कोटा से वापस छत्तीसगढ़ आना चाह रहे हैं तो वे अपने जिले के कलेक्टर या कंट्रोल रूम में सम्बन्धित छात्र का पूर्ण विवरण(नाम,पिता का नाम,कोचिंग सेंटर का नाम,मोबाईल नम्बर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी) देवें। ताकि उपरोक्त विवरण के अनुसार अध्ययनरत छात्र हेतु उचित व्यवस्था की जा सके।विधायक महोदय ने रायपुर जिला का हेल्पलाइन नम्बर साझा करते हुए यह जानकारी दी हैं।

हेल्पलाईन सेंटर,जिला रायपुर
सम्पर्क :- 0771-4287199, 9479191099

साथ ही अन्य जिलों के हेल्पलाईन की सूची भी विधायक द्वारा साझा की गई ताकि अन्य दूसरे जिलों के पालक भी आवश्यकतानुसार सम्पर्क कर सकें