जगदलपुर : लैपटॉप के साथ ईवीएम के स्ट्रांग रूम में घुसते तीन लोग पकड़े गए

जगदलपुर : जगदलपुर में महिला पोलीटेकनिक कॉलेज में बने स्ट्रोंग रूम में तीन व्यक्ति ईवीएम के स्ट्रांग रूम में लैपटॉप के साथ प्रवेश करने की कोशिश में पकड़े गए. उन्होंने खुद को जियो का कर्मचारी बताया. पुलिस उनसे पूछताछ कर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बगैर आईडी कार्ड के कोई स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता, पता लगाया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम से जुड़ा उनके पास कोई आधिकारिक पहचान पत्र है या नहीं

इधर ईवीएम को लेकर बढती घटना के बाद से कांग्रेस पार्टी ने मतगाड़ना वीवीपैट मशीन क आधार पर करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है . अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महामंत्री गिरीश देवांगन की ओर से दायर याचिका पर 10 दिसम्बर को सुनवाई होगी . याचिका में ईवीएम में गड़बड़ी और कई जिलो के स्ट्रोंग रूम में अधिकारियो के अनधिकृत तरीके से प्रवेश को लेकर शिकायत की जाँच क्र उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है .