यूरोप में कोरोना का कहर एक लाख से अधिक मरे

पेरिस : चीन के वूहान से निकलने कोविद19 कोरोना वायरस पूरे विश्व में कहर बरपा रहा है. अकेले यूरोप में इसके कहर से एक लाख से भी ज्यादा लोगो ने अपने जान गवा दी है. यह पूरे विश्व में कुल मौतों की संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है ऐसा मीडिया एजेंसिया दावा कर रही है.

नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं, इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमण की वजह 22,745 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,72,434 मामले हैं। तीसरा नंबर स्पेन का आता है जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार को पार कर चुकी है।