कोरोना वायरस से जंग में ग्रामीणजन भी है साथ : खम्हरिया के ग्रामीणों ने 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में किये दान

रायपुर : कोरोना वायरस से जंग में शासन – प्रशासन के साथ केवल शहर के स्वयंसेवी नागरिक ,संगठन और संस्थान ही शामिल नहीं है ,गाँव वालो की भावना और सहयोग भी पूरी तरह साथ में है। इसका एक उदाहरण आज रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के एक छोटे से गाँव खम्हरिया में देखने को मिला। यहाँ के गाँव वालों ने मिलकर कोरोना वायरस के भीषण संकट के दौरान नागरिकों की सहायता के लिये 50 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये दान की है ।

खम्हरिया की सरपंच ललिता कौशिक ने गाँववासियों की ओर से आज 50 हजार रुपए की राशि का चेक डोनेशन ऑन व्हील्स की ओर से पहुंची महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक रीतू परिहार को प्रदान किया । इसके अलावा सरपंच ललिता कौशिक पटेल ने अपनी ओर से 2000 रुपए , गाँव के शिक्षक श्री सेवक राम वर्मा ने 1100 रुपए , शिक्षक श्री चैनू लाल वर्मा 1000 रुपए प्रदान किया । इस तरह 54,100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गयी । सरपंच ललिता कौशिक पटेल ने कहा की जरुरत पडने पर गाँव के लोग अन्न दान करने या अन्य तरह से सहयोग करने में पीछे नहीं रहेंगे । कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने इस सहयोग के लिये गाँव वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है ।